SRH VS MI: ट्रेंट बोल्ट और दीपक चाहर ने पॉवरप्ले में घातक गेंदबाजी करते हुए सनराइजर्स हैदराबाद की टीम को ऐसा बैकफुट पर धकेला कि टीम संभल नहीं पाई और मुंबई इंडियंस के खिलाफ आईपीएल मुकाबले में बुधवार को 20 ओवर में आठ विकेट पर 143 रन ही बना सकी।
मुंबई ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का सही फैसला किया। बोल्ट ने ट्रेविस हेड और अभिषेक शर्मा को पवेलियन भेजा जबकि चाहर ने ईशान किशन और नीतीश कुमार रेड्डी को आउट कर हैदराबाद का स्कोर 41 ओवर में चार विकेट पर 13 रन कर दिया। ट्रेविस हेड का खाता नहीं खुला जबकि अभिषेक शर्मा आठ, ईशान किशन एक और नीतीश दो रन बनाकर आउट हुए।
अनिकेत वर्मा 12 रन बनाकर पांचवें बल्लेबाज के रूप में 35 के स्कोर पर आउट हुए। हेनरिक क्लासेन ने इसके बाद शानदार पारी खेलते हुए हैदराबाद को संभालने का काम शुरू किया। क्लासेन ने अभिनव मनोहर के साथ छठे विकेट के लिए 99 रन की बड़ी साझेदारी की। क्लासेन को जसप्रीत बुमराह ने 19वें ओवर की आखिरी गेंद पर आउट किया।