अफगानिस्तान के सलामी बल्लेबाज इब्राहिम जादरान को मंगलवार को अबू धाबी में बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए तीसरे और अंतिम वनडे मैच के दौरान आईसीसी आचार संहिता के लेवल 1 के उल्लंघन का दोषी पाया गया। जादरान पर मैच फीस का 15 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है।
जादरान पर जुर्माना खिलाड़ियों और खिलाड़ी सहयोगी स्टाफ के लिए आईसीसी आचार संहिता के अनुच्छेद 2.2 के उल्लंघन का दोषी पाए जाने के बाद लगाया गया है। अनुच्छेद 2.2 अंतर्राष्ट्रीय मैच के दौरान क्रिकेट उपकरण या कपड़ों, मैदानी उपकरणों, या फिक्स्चर और फिटिंग के दुरुपयोग से संबंधित है।
यह घटना अफगानिस्तान की पारी के 37वें ओवर के दौरान हुई, जब आउट होने के बाद ड्रेसिंग रूम लौटते हुए इब्राहिम ने हताशा में टीम एरिया के पास कुछ उपकरणों पर प्रहार किया। मैच अधिकारियों ने उनके आचरण को आईसीसी की आचार संहिता का उल्लंघन माना, जो मैदान के अंदर और बाहर सम्मान और अनुशासन के मानकों को बनाए रखने का प्रयास करती है।