ICC Champions Trophy 2025 tour finishes Australian leg (Image Source: IANS)
ICC Champions Trophy: अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने कहा कि 2025 चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के तीन ग्रुप-स्टेज मैचों और दुबई, यूएई में होने वाले पहले सेमीफाइनल के लिए टिकटों की बिक्री सोमवार शाम से शुरू होगी।
उपर्युक्त चार मैचों के टिकट सोमवार को खाड़ी मानक समय (जीएसटी) के अनुसार शाम 4 बजे से खरीदे जा सकेंगे, जो भारतीय मानक समय (आईएसटी) के अनुसार शाम 5:30 बजे होगा।
आईसीसी ने कहा कि दुबई अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में सामान्य स्टैंड टिकट की कीमत 125 दिरहम (लगभग 2964 भारतीय रुपये) से शुरू होगी और आधिकारिक टिकटिंग वेबसाइट पर ऑनलाइन खरीदी जा सकती है।