दक्षिण अफ्रीका ए के खिलाफ बीसीसीआई के सेंटर ऑफ एक्सिलेंस ग्राउंड, बेंगलुरु में खेले गए दूसरे अनाधिकारिक टेस्ट में भारतीय ए टीम को हार का सामना करना पड़ा है। दक्षिण अफ्रीका को जीत के लिए 417 रन का लक्ष्य मिला था, जो उसने 5 विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया।
417 रन का लक्ष्य लेकर उतरी दक्षिण अफ्रीका को सलामी बल्लेबाजों जॉर्डन हर्मनन और लेसेगो सेनोक्वाने ने 156 रन की मजबूत शुरुआत दी। पहले विकेट के लिए की गई साझेदारी ने ही टीम के लिए जीत की नींव रखी। जॉर्डन शतक से चूक गए। वह 123 गेंद पर 91 रन बनाकर आउट हुए। सेनोक्वाने ने 174 गेंदों पर 77 रन की पारी खेली।
तीसरे नंबर पर आए जुबैर हमजा ने 88 गेंद पर 77 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा कर रही दक्षिण अफ्रीका के लिए जुबैर की ये तेज पारी काफी अहम रही। राष्ट्रीय टीम के कप्तान और चौथे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए टेंबा बवुमा ने 59 रन की पारी खेली। तीसरे विकेट के लिए इन दोनों के बीच 107 रन की साझेदारी हुई। कप्तान मारक्स एकरमैन ने 24 रन बनाए। कॉनर एस्टरहुइजन ने 54 गेंद पर नाबाद 52 और तियान वैन वुरेन ने नाबाद 20 रन बनाए। दोनों के बीच नाबाद 65 रन की साझेदारी हुई। दक्षिण अफ्रीका ने 98 ओवर में 5 विकेट पर 417 रन बनाकर मैच 5 विकेट से जीता।