India, Australia, 4th test, Test, match, ind, aus, fourth test, (Image Source: IANS)
ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज ट्रेविस हेड का मानना है कि मिचेल जॉनसन का डेविड वार्नर पर निशाना साधने वाला आक्रामक कॉलम बांए हाथ के सलामी बल्लेबाज को पाकिस्तान के खिलाफ अपनी विदाई टेस्ट सीरीज की तैयारी के लिए और उत्साहित करेगा, क्योंकि ऐसी चीजें वॉर्नर का मनोबल बढ़ाती है।
ट्रेविस हेड का अपनी टीम के साथी के लिए समर्थन तब आया जब जॉनसन ने वार्नर पर कटाक्ष किया। जॉनसन ने वॉर्नर को उनके खराब फॉर्म के लिए टारगेट किया था।
वॉर्नर पिछले 16 टेस्टों में सिर्फ दो बार ही 50 से ज्यादा रन बना पाए थे। इसके अलावा उन्होंने 2018 बॉल टेंपरिंग का मुद्दा भी उठाया।