India set England 371 runs for win after Rahul, Pant tons take them to 364 on the fourth day of the (Image Source: IANS)
हेडिंग्ले में खेले जा रहे एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी के पहले टेस्ट मैच के चौथे दिन भारत की दूसरी पारी में 364 रन पर सिमट गई। इंग्लैंड को जीत के लिए 371 रन का लक्ष्य बनाने हैं। स्टम्प्स तक उसने बिना कोई विकेट खोए 21 रन बना लिए थे।
अंतिम दिन इंग्लैंड को मैच जीतने के लिए 350 रन बनाने हैं जबकि भारतीय गेंदबाजों के सामने 10 विकेट लेने की चुनौती है। बेन डकेट 9 रन और जैक क्राउली 12 रन पर नाबाद हैं।
इससे पहले भारत की ओर से केएल राहुल और ऋषभ पंत ने शानदार शतक लगाए। राहुल ने 137 रन की संयमित पारी खेली, जिसमें 18 चौके शामिल थे। यह उनका नौवां टेस्ट शतक रहा। वहीं, ऋषभ पंत ने तेजतर्रार अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए 118 रन बनाए, जिसमें 15 चौके और तीन छक्के शामिल थे। यह पंत का आठवां टेस्ट शतक है।