India team registers hat-trick of wins at DICC T20 World Cup UAE (Image Source: IANS)
DICC T20 World Cup UAE:
भारतीय टीम ने डीआईसीसी टी20 वर्ल्ड कप यूएई में जीत की हैट्रिक लगाई>
दुबई, 9 मार्च (आईएएनएस) भारतीय बधिर क्रिकेट टीम ने दुबई में चल रहे बधिर आईसीसी टी20 विश्व कप में शानदार शुरुआत करते हुए तीसरे मैच में श्रीलंका को 1 विकेट से हराकर जीत की हैट्रिक लगाई। भारत ने पहला मैच जीत लिया क्योंकि बांग्लादेश समय पर आयोजन स्थल पर पहुंचने में विफल रहा। इसके बाद उन्होंने दक्षिण अफ्रीका को एकतरफा मुकाबले में हराया और श्रीलंका को एक विकेट से हराकर जीत की हैट्रिक लगाई।