ODI Match: विराट कोहली ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में शतकीय पारी खेली। यह साउथ अफ्रीका के विरुद्ध इस सीरीज में कोहली का लगातार दूसरा शतक था। इससे पहले उन्होंने सीरीज के पहले वनडे मैच में 135 रन की पारी खेली थी।
विराट कोहली रायपुर में जारी दूसरे वनडे मैच में तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए उतरे। भारतीय टीम 62 के स्कोर तक अपने दोनों सलामी बल्लेबाजों का विकेट गंवा चुकी थी। यहां से कोहली ने ऋतुराज गायकवाड़ के साथ तीसरे विकेट के लिए शानदार साझेदारी करते हुए टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया।
विराट कोहली ने 90 गेंदों में अपना शतक पूरा किया। ये उनके वनडे करियर का 53वां शतक था। कोहली ने इस मैच में 93 गेंदों का सामना करते हुए 2 छक्के और 7 चौकों के साथ 102 रन की पारी खेली। उनके साथ ऋतुराज गायवाड़ (105) ने भी शतक लगाया।