New Delhi: Third Day of IND vs WI 2nd Test Match (Image Source: IANS)
New Delhi: वेस्टइंडीज की टीम भारत के खिलाफ अरुण जेटली स्टेडियम में जारी दूसरे टेस्ट मैच में फॉलोऑन बचाने के बेहद करीब है। सोमवार को मुकाबले के चौथे दिन जॉन कैंपबेल और शाई होप की शानदार पारियों ने वेस्टइंडीज के ऊपर से पारी की हार का संकट टाल दिया है।
चौथे दिन पहले सेशन के खेल तक वेस्टइंडीज ने अपनी दूसरी पारी में 3 विकेट खोकर 252 रन बना लिए हैं। यहां से टीम इंडिया के पास महज 18 रन की लीड शेष है। जॉन कैंपबेल शतकीय पारी खेलकर पवेलियन लौट गए हैं, जबकि शाई होप अपने तीसरे टेस्ट शतक के बेहद करीब हैं।
इस मुकाबले में भारत ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला लेते हुए अपनी पहली पारी 518/5 के स्कोर पर घोषित की।