पर्थ में भारतीय फैंस बोले, जीतेगी टीम इंडिया, रोहित-विराट लगाएंगे सेंचुरी (Image Source: IANS)
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच रविवार को पर्थ में शुरू हो रही तीन मैचों की वनडे सीरीज के पहले मुकाबले से पहले भारतीय फैंस में गजब का जोश देखने को मिल रहा है। फैंस का दावा है कि इस मैदान पर रोहित शर्मा और विराट कोहली का बल्ला जमकर गरजेगा और दोनों के शतक लगभग तय हैं।
फैंस को भरोसा है कि पर्थ के मैदान में सिर्फ रोहित-विराट ही नहीं, टीम इंडिया के बाकी खिलाड़ी भी शानदार प्रदर्शन करेंगे, टीम इंडिया इस मैच में जीत हासिल करते हुए सीरीज में 1-0 की लीड हासिल करेगी।
एक स्थानीय भारतीय फैंस ने कहा कि पर्थ में रोहित और कोहली जबरदस्त वापसी करेंगे और शतक जरूर बनाएंगे। विराट-रोहित के रिटायरमेंट की चर्चाओं को खारिज करते हुए फैंस ने कहा कि लोग रोहित और कोहली के बारे में बातें करते हैं, लेकिन कोहली की फिटनेस बेजोड़ है। दोनों 2027 तक विश्व कप खेलेंगे।