Indian pacer Umesh Yadav visits Shri Mahakaleshwar Jyotirlinga Temple in Ujjain (Image Source: IANS)
Shri Mahakaleshwar Jyotirlinga Temple: इंडियन क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज उमेश यादव ने नाग पंचमी के अवसर पर मंगलवार को श्री महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग मंदिर के दर्शन किए और भस्म आरती में भी शामिल हुए।
महाकालेश्वर मंदिर देश के 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक है। इसके सबसे निचले हिस्से में महाकालेश्वर, बीच में ओंकारेश्वर और सबसे ऊपर नागचंद्रेश्वर के लिंग स्थापित हैं।
तीर्थयात्री और दर्शनार्थी केवल नाग पंचमी के पर्व पर ही नागचंद्रेश्वर के दर्शन कर सकते हैं। हजारों भक्त भस्म आरती और जलाभिषेक के लिए इकट्ठा होते हैं, जहां घंटियों की आवाज के साथ भक्तिपूर्ण मंत्र गूंजते हैं।