IPL 2024 Player retentions list (Image Source: IANS)
![]()
नई दिल्ली, 13 दिसंबर (आईएएनएस) इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की कुल संयुक्त ब्रांड वैल्यू 10 अरब डॉलर के आंकड़े को पार कर गई है। अब तक, आईपीएल की ब्रांड वैल्यू 10.7 अरब डॉलर है, जबकि 2022 में 8.4 अरब डॉलर थी, इस प्रकार 28% की वृद्धि दर्ज की गई।
ब्रांड वैल्यूएशन कंसल्टेंसी ब्रांड फाइनेंस की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि 2008 में लॉन्च होने के बाद से आईपीएल का कुल ब्रांड मूल्य 433 प्रतिशत बढ़ गया है। इसमें कहा गया है कि आईपीएल की महत्वपूर्ण वृद्धि का श्रेय 6.2 बिलियन डॉलर (48,390 करोड़ रुपये) के मीडिया अधिकार सौदे सहित कारकों को दिया जाता है।, आईपीएल राजस्व के केंद्रीय पूल में वृद्धि, दो फ्रेंचाइजी टीमों को शामिल करना, और कोविड -19 महामारी के बाद 2023 में पूर्ण स्टेडियम उपस्थिति की वापसी।