Royal Challengers Bengaluru: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु एक ऐसी आईपीएल फ्रेंचाइजी है जिनके फैंस की मिसाल दुनिया देती है। 15 सीजन बीत जाने के बावजूद यह टीम एक बार भी चैंपियन नहीं बनी, लेकिन उनके फैंस हमेशा अपनी टीम के सपोर्ट में रहे। सोशल मीडिया पर भी इस टीम की तगड़ी फैन फॉलोइंग है। हर सीजन आरसीबी को फैंस का तगड़ा सपोर्ट मिलता है, लेकिन आज तक ये फ्रेंचाइजी आईपीएल की ट्रॉफी नहीं जीत पाई है। हर ऑक्शन में आरसीबी फैंस को हैरान कर देती है। इस बार भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला।
पिछले सीजन में टीम की कप्तानी कर रहे फाफ डु प्लेसिस को टीम ने न ही रिटेन किया और न ही ऑक्शन में वापस साथ में लाने की कोशिश की। आईपीएल इतिहास में आरसीबी फैंस की चहेती टीमों में से एक रही है। मगर दुर्भाग्य से वह एक बार अपने खराब प्रदर्शन की वजह से ट्रोलिंग का शिकार होती है। आरसीबी ने तीन बार 2009, 2011 और 2016 में फाइनल में प्रवेश किया, लेकिन आखिरी पड़ाव पार नहीं कर पाई।
टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली भी अब तक बतौर कप्तान ट्रॉफी का स्वाद नहीं चख पाए हैं। हालांकि, चाहे टीम इंडिया की बात हो या आईपीएल टीम आरसीबी उन्होंने सभी टीमों की कमान बहुत पहले ही छोड़ दी, लेकिन कुछ रिपोर्ट्स का मानना है कि अपने करियर के अंतिम पड़ाव में कोहली एक बार फिर आरसीबी की कप्तानी संभाल सकते हैं। इसकी वजह है कि नीलामी के बाद आरसीबी की टीम में अनुभव और कप्तान की भूमिका बखूबी निभाने वाले खिलाड़ियों की कमी।