भारत और न्यूजीलैंड के बीच सीरीज का दूसरा टी20 रायपुर में शुक्रवार को खेला गया। इस मैच में ईशान किशन ने अपनी विस्फोटक पारी से फैंस को रोमांचित किया। न्यूजीलैंड के पूर्व खिलाड़ी और कमेंटेटर साइमन डूल ने कहा है कि ईशान के पास बड़ा शतक बनाने का मौका था, लेकिन वह चूक गए।
जियोस्टार पर साइमन डूल ने कहा, "ईशान ने बहुत अच्छा खेला। वह बड़ा शतक बना सकते थे। हम उनकी काबिलियत जानते हैं। उनमें बहुत ताकत है। उसके पास मैदान के चारों ओर शॉट हैं। वह बहुत तेजी से रन बनाते हैं और वनडे में दोहरा शतक बना चुके हैं।"
उन्होंने कहा, "अभिषेक और संजू के जल्दी आउट होने से भारत को अच्छी शुरुआत नहीं मिली थी, लेकिन यहां से ईशान किशन ने सूर्यकुमार यादव के साथ मिलकर ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की और न्यूजीलैंड पर दबाव बनाया। ईशान के आक्रामक खेल ने ही सूर्यकुमार यादव को जमने का मौका दिया और भारत ने न्यूजीलैंड से मैच अपने पाले में मोड़ दिया।"