It was a daydream that India would travel to Pakistan for Champions Trophy, says Mohammad Hafeez (Image Source: IANS)
Champions Trophy: पाकिस्तान की मेजबानी में होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी 2025 को लेकर भारत ने अपना रुख साफ कर दिया है। हालांकि, पाकिस्तान और वहां का क्रिकेट बोर्ड यह मानने के लिए तैयार नहीं है और वह लगातार इस मामले को लेकर बवाल मचा रहा है।
इस बीच पाकिस्तान के पूर्व कप्तान मोहम्मद हफीज ने कहा कि पाकिस्तान का यह सोचना कि टीम इंडिया पाकिस्तान दौरे पर आएगी, मुंगेरीलाल का सपना था।
हफीज ने यह बात उन खबरों के बाद कही है जिनमें कहा गया है कि बीसीसीआई ने आईसीसी को भारत सरकार के इस बड़े टूर्नामेंट के लिए टीम नहीं भेजने के फैसले के बारे में सूचित कर दिया है।