क्रिकेट जगत उस नजारे के लिए शायद तैयार नहीं था, जो सोमवार रात जयपुर में आईपीएल 2025 के दौरान देखने को मिला। एक 14 साल का बच्चा, जिनके सामने अनुभवी अंतर्राष्ट्रीय गेंदबाज खड़े थे, ऐसा प्रदर्शन कर गया कि खुद इयान बिशप कह उठे, "इसमें लॉजिक ढूंढना मुश्किल है।"
अगर आपने मिस कर दिया हो, तो ये रहे बुनियादी तथ्य: बिहार के वैभव सूर्यवंशी, जिनकी उम्र आईपीएल 2025 शुरू होने के बाद 14 साल हुई, ने राशिद खान, मोहम्मद सिराज, ईशांत शर्मा, वॉशिंगटन सुंदर, प्रसिद्ध कृष्णा, करीम जनत और आर साई किशोर जैसे गेंदबाजों (जिनके पास कुल मिलाकर 694 अंतरराष्ट्रीय मैचों का अनुभव है) को 38 गेंदों में 101 रन ठोक दिए। यह आईपीएल इतिहास का दूसरा सबसे तेज शतक था।
यह कई लोगों के लिए आश्चर्य की बात रही होगी, लेकिन राजस्थान रॉयल्स (RR) के बैटिंग कोच विक्रम राठौर के लिए नहीं, जो 1.1 करोड़ रुपए में खरीदे गए इस खिलाड़ी को पिछले कुछ महीनों से बहुत करीब से देख रहे थे।