India Vs Australia: टीम इंडिया के स्टार और धाकड़ ओपनर शिखर धवन ने अंतरराष्ट्रीय और घरेलू क्रिकेट से संन्यास लेने का फैसला किया है। मैदान पर उनका 'कबड्डी स्टाइल' में जश्न मनाने का तरीका अब 'ट्रेडमार्क स्टाइल' बन गया है। 38 साल के 'गब्बर' उर्फ शिखर धवन को मिस्टर आईसीसी के नाम से भी जाना जाता है। उन्होंने अपने करियर में 250 से ज्यादा मुकाबले खेले, जिसमें 10,000 से ज्यादा रन बनाए।
क्रिकेट को अलविदा कहते हुए उन्होंने खासतौर से अपने परिवार, बचपन के कोच, टीम इंडिया और बीसीसीआई को धन्यवाद कहा।
साल 2010 में टीम इंडिया के साथ जुड़े इस खब्बू बल्लेबाज का क्रिकेट करियर शानदार रहा लेकिन कई मौकों पर भाग्य ने उनका साथ नहीं दिया। हालांकि, इस बल्लेबाज ने कभी कप्तान, टीम मैनेजमेंट और अन्य को कोई दोष नहीं दिया। जब भी वो टीम में नजरअंदाज किए जाते थे, तो गिला शिकवा किए बिना फैसले को हंसी खुशी स्वीकार किया।