भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने राइजिंग स्टार्स एशिया कप के लिए भारत 'ए' टीम की घोषणा कर दी है। विकेटकीपर बल्लेबाज जितेश शर्मा को टीम का कप्तान बनाया गया है। जितेश फिलहाल भारतीय टीम के साथ टी20 सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया दौरे पर हैं।
राइजिंग स्टार्स एशिया कप के लिए घोषित टीम में पंजाब के ऑलराउंडर नमन धीर को उपकप्तान बनाया गया है। आईपीएल 2025 में धूम मचाने वाले बाएं हाथ के युवा बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी को भी जगह दी गई है। पंजाब के लिए खेलने वाले आईपीएल के एक अन्य स्टार प्रियांश आर्य को भी टीम में जगह दी गई है। प्रियांश आईपीएल में भी पंजाब किंग्स के लिए खेलते हैं।
जितेश शर्मा कप्तान के साथ विकेटकीपर की भूमिका भी निभाएंगे। दूसरे विकेटकीपर के रूप में अभिषेक पोरेल को जगह दी गई है। नेहल वढेरा और आशुतोष शर्मा को भी जगह दी गई है। इन दोनों खिलाड़ियों का भी आईपीएल 2025 में शानदार प्रदर्शन रहा था। स्पिनर सुयश शर्मा और ऑलराउंडर रमनदीप सिंह को भी टीम में जगह दी गई है।