Advertisement

ICC Test Rankings: दुनिया के नंबर एक टेस्ट बल्लेबाज बने जो रूट

The Ashes: इंग्लैंड के अनुभवी बल्लेबाज जो रुट टेस्ट रैंकिंग में नंबर वन बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने मार्नस लाबुशेन को शीर्ष स्थान से हटाया, जो बमिर्ंघम टेस्ट से पहले नंबर वन रैंकिंग पर थे।

Advertisement
Joe Root became the number one Test batsman in the world
Joe Root became the number one Test batsman in the world (Image Source: Google)
IANS News
By IANS News
Jun 21, 2023 • 04:56 PM

The Ashes: इंग्लैंड के अनुभवी बल्लेबाज जो रुट टेस्ट रैंकिंग में नंबर वन बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने मार्नस लाबुशेन को शीर्ष स्थान से हटाया, जो बमिर्ंघम टेस्ट से पहले नंबर वन रैंकिंग पर थे।

IANS News
By IANS News
June 21, 2023 • 04:56 PM

रुट ने बमिर्ंघम टेस्ट की पहली पारी में अपना 30वां शतक लगाया था जबकि दूसरी पारी में भी उन्होंने 46 रन की महत्वपूर्ण पारी खेली थी। बमिर्ंघम टेस्ट में क्रमश: 0 और 13 रन की पारी खेलने वाले लाबुशेन अब पहले से तीसरे स्थान पर आ गए हैं।

Trending

तीसरे स्थान पर काबिज ट्रेविस हेड एक स्थान फिसलकर चौथे, वहीं दूसरे स्थान पर काबिज स्टीवन स्मिथ चार स्थान फिसलकर छठे नंबर पर पहुंच गए हैं। केन विलियमसन अब दूसरे स्थान पर हैं।

बमिर्ंघम टेस्ट में 141 और 65 रन की प्लेयर ऑफ द मैच पारियां खेलने वाले उस्मान ़ख्वाजा रैंकिंग में सातवें स्थान पर आ गए हैं। भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत शीर्ष 10 में शामिल एकमात्र भारतीय बल्लेबाज हैं।

रॉबिंसन का शीर्ष पांच में प्रवेश

बमिर्ंघम टेस्ट में पांच विकेट लेने वाले इंग्लिश तेज गेंदबाज ऑली रॉबिंसन शीर्ष पांच में पहुंच गए हैं। जेम्स एंडरसन दूसरे और स्टुअर्ट ब्रॉड नौवें स्थान पर हैं।

दूसरी पारी में चार विकेट लेने के बावजूद पैट कमिंस तीसरे से चौथे स्थान पर फिसले हैं, वहीं मैच में आठ विकेट लेने वाले नाथन लियोन एक स्थान ऊपर चढ़कर छठे स्थान पर आ गए हैं। आर अश्विन अभी भी दुनिया के नंबर एक टेस्ट गेंदबाज हैं।

नेत्रवलकर ने बनाया इतिहास

अमेरिका के सौरभ नेत्रवलकर ने विश्व कप क्वालिफायर टूर्नामेंट के पहले मैच में चार विकेट लेकर वनडे गेंदबाजी रैंकिंग के शीर्ष 20 में प्रवेश किया। 18वें रैंकिंग पर काबिज नेत्रवलकर शीर्ष 20 में पहुंचने वाले पहले अमेरिकी गेंदबाज हैं। जॉश हेजलवुड, मोहम्मद सिराज और मिचेल स्टार्क क्रमश: पहले, दूसरे और तीसरे स्थान पर बने हुए हैं।

Also Read: Live Scorecard

ओमान के जीशान मकसूद वनडे ऑलराउंडर रैंकिंग में शीर्ष तीन में पहुंच गए हैं। उन्होंने क्वालिफायर के पहले मैच में अर्धशतक जड़ा और एक विकेट भी लिया था। शाकिब अल हसन इस सूची में अब भी शीर्ष पर बने हुए हैं, जबकि मोहम्मद नबी दूसरे स्थान पर हैं।

Advertisement

Advertisement