केन विलियमसन ने टेस्ट में सर्वाधिक रन के मामले में दक्षिण अफ्रीका के दिग्गज बल्लेबाज को पछाड़ा (Image Source: IANS)
न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज ने लगभग 1 साल बाद टेस्ट क्रिकेट में वापसी करने के साथ ही दक्षिण अफ्रीका के दिग्गज बल्लेबाज को सर्वाधिक रन बनाने के मामले में पीछे छोड़ दिया।
न्यूजीलैंड और वेस्टइंडीज के बीच मंगलवार से क्राइस्टचर्च में तीन टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला टेस्ट शुरू हुआ है। वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया।
केन विलियमसन तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे और 52 रन की पारी खेली। पारी का 7वां रन बनाते ही विलियमसन ने दक्षिण अफ्रीका के दिग्गज बल्लेबाज हाशिम आमला को टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने के मामले में पीछे छोड़ दिया।