Advertisement

रबाडा के पंजे के सामने भारत लड़खड़ाया, चायकाल तक 176/7

KL Rahul: सेंचुरियन, 26 दिसंबर (आईएएनएस) दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज कैगिसो रबाडा (41 रन पर पांच विकेट) की घातक गेंदबाजी के सामने भारत पहले टेस्ट के पहले दिन मंगलवार को लड़खड़ा गया और उसने चायकाल तक 176 रन पर

Advertisement
KL Rahul,
KL Rahul, (Image Source: IANS)
IANS News
By IANS News
Dec 26, 2023 • 07:34 PM

KL Rahul:

IANS News
By IANS News
December 26, 2023 • 07:34 PM

Trending

सेंचुरियन, 26 दिसंबर (आईएएनएस) दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज कैगिसो रबाडा (41 रन पर पांच विकेट) की घातक गेंदबाजी के सामने भारत पहले टेस्ट के पहले दिन मंगलवार को लड़खड़ा गया और उसने चायकाल तक 176 रन पर अपने सात विकेट खो दिए।

चायकाल के समय केएल राहुल 71 गेंदों में छह चौकों और एक छक्के की मदद से 39 और जसप्रीत बुमराह नौ गेंदों में खाता खोले बिना क्रीज पर थे।

मैच के पहले दो सत्र पूरी तरह दक्षिण अफ्रीका के नाम रहे। भारत ने सुबह के सत्र में तीन और दूसरे सत्र में चार विकेट गंवाए। पहले सत्र में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा का विकेट लेने वाले रबाडा ने दूसरे सत्र में गिरे सभी चार विकेट लेकर यह सत्र अपने नाम किया और इसके साथ ही उन्होंने अपने पांच विकेट भी पूरे किये।

रबाडा ने अपनी अतिरिक्त उछाल से बल्लेबाज़ों को परेशान किए रखा। केएल राहुल-शार्दुल ठाकुर ने एक साझेदारी जोड़ने की कोशिश ज़रूर की, लेकिन दक्षिण अफ़्रीकी गेंदबाज़ों ने पहले शार्दुल को बाउंसर से परेशान किया और फिर वह भी अपना विकेट गंवा बैठे। दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी।

भारत ने अपने शुरूआती तीन विकेट 24 रन तक गंवा दिए। विराट कोहली और श्रेयस अय्यर ने शुरुआती विकेट गिरने के बाद भारत को संकट से उबारा और चौथे विकेट के लिए लंच तक अविजित 67 रन जोड़े जिसके दम पर भारत ने लंच तक 26 ओवर में 91/3 का स्कोर बनाया। लंच ब्रेक तक विराट कोहली 33 और अय्यर 31 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद थे। नांद्रे बर्गर ने दो और कैगिसो रबाडा ने एक विकेट लिया।

बारिश के कारण मैच देर से शुरू होने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए कप्तान रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल ने भारतीय पारी की शुरुआत की। रबाडा और मार्को जानसन दोनों ने सीम मूवमेंट और उछाल के साथ शानदार गेंदबाजी की। रबाडा ने अपनी सटीक लाइन और लेंथ से रोहित शर्मा को खूब परेशान किया।

पांचवें ओवर में भारत ने कप्तान के रूप में बड़ा विकेट खोया। रोहित ने 14 गेंदों पर 5 रन बनाए। इसके बाद युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल और गिल भी ज्यादा देर क्रीज पर टिक नहीं पाए और बर्गर का शिकार बन गए। गिल (2) और जायसवाल (17) बनाकर पवेलियन लौट गए।

लंच के बाद अय्यर अपने स्कोर में कोई इजाफा किये बिना रबाडा की गेंद पर बोल्ड हो गए।अय्यर ने 50 गेंदों में 31 रन बनाये। भारत का स्कोर 100 रन के पार पहुँचा था कि रबाडा की ऑफ स्टंप से बाहर निकलती गेंद विराट के बल्ले का सिरा लेते हुए विकेटकीपर के हाथों में समा गयी।

विराट का आउट होना भारत के लिए बड़ा झटका था। विराट ने 64 गेंदों में पांच चौकों की मदद से 38 रन बनाये। रविचंद्रन अश्विन ने रबादा की गेंद पर स्लिप में कैच थमाया। अश्विन ने आठ रन बनाये। राहुल ने शार्दुल ठाकुर के साथ सातवें विकेट के लिए 43 रन की साझेदारी की। रबादा ने शार्दुल को 24 रन पर आउट कर यह साझेदारी तोड़ी। राहुल ने बुमराह के साथ भारत को चायकाल तक कोई और नुक्सान नहीं होने दिया।

Advertisement

TAGS KL Rahul
Advertisement