Knee injury forces Sears out of India Tests, uncapped Duffy comes in (Image Source: IANS)
India Tests: टीम इंडिया के विरूद्ध खेली जाने वाली टेस्ट सीरीज से ठीक एक दिन पहले न्यूजीलैंड को बड़ा झटका लगा है। दरअसल, कीवी टीम के तेज गेंदबाज बेन सीयर्स इंजरी की वजह से सीरीज से आउट हो गए हैं। बेन सीयर्स की जगह अब जैकब डफी को टीम में शामिल किया गया है।
जैकब कीवी टीम के लिए एकदिवसीय और टी20 इंटरनेशनल मैच खेल चुके हैं, लेकिन उन्हें टेस्ट मैचों का अभी तक कोई एक्सपिरियंस नहीं है। ऐसे में जैकब को भारत के खिलाफ आगामी टेस्ट सीरीज से डेब्यू करने का मौका मिल सकता है।
बेन सीयर्स को श्रीलंका में हाल ही में टेस्ट सीरीज के प्रैक्टिस के दौरान बाएं घुटने में दर्द की शिकायत हुई थी और पिछले सप्ताह न्यूजीलैंड में उनका स्कैन कराया गया था।