पूर्व भारतीय क्रिकेटर और मशहूर कोच लालचंद राजपूत ने खेल जगत में शोहरत हासिल की है। अफगानिस्तान, जिम्बाब्वे और यूएई की टीम को कोचिंग दे चुके लालचंद राजपूत ने अपने अनुभव और अनुशासन से कई युवा खिलाड़ियों को निखारा है। स्कॉटलैंड की तरफ से लिस्ट-ए मुकाबले खेल चुके लालचंद राजपूत ने उस देश में भी काफी लोकप्रियता हासिल की। इस खिलाड़ी का योगदान अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सराहनीय माना जाता है।
18 दिसंबर 1961 को मुंबई में जन्मे लालचंद राजपूत के टैलेंट की पहचान कोच रमाकांत आचरेकर ने की थी। 1980-81 में लालचंद श्रीलंका का दौरा करने वाली अंडर-20 टीम का हिस्सा थे, जिसमें रवि शास्त्री और नवजोत सिंह सिद्ध जैसे मशहूर खिलाड़ी भी थे।
लालचंद राजपूत बॉम्बे की टीम के कप्तान रहे। उनके नेतृत्व में सचिन तेंदुलकर ने रणजी ट्रॉफी में डेब्यू किया था। उन्होंने फर्स्ट क्लास और लिस्ट-ए मुकाबलों में शानदार प्रदर्शन करते हुए सभी का ध्यान खींचा, मगर इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के दो मुकाबलों में सिर्फ एक रन ही बना सके।