'Let’s not forget when we defeated Australia without Kohli': Syed Kirmani rallies behind Gill & Co. (Image Source: IANS)
Syed Kirmani: कप्तान शुभमन गिल के नेतृत्व में इंग्लैंड में पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए भारत की नई टेस्ट टीम तैयार है। इस युवा टीम से सभी को काफी उम्मीदें है। गिल की इस टीम को 1983 विश्व कप विजेता टीम के सदस्य रहे महान भारतीय विकेटकीपर सैयद किरमानी ने भी सपोर्ट किया है।
सैयद किरमानी ने टीम को सलाह दी है कि युवा खिलाड़ियों को खुद पर विश्वास रखना बोगा। उन्होंने 1983 विश्व कप की जीत और 2020-21 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ऐतिहासिक बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी सीरीज जीत से प्रेरणा लेने की सलाह दी है।
भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैच खेले जाएंगे। इस सीरीज को खेल के दो महानतम खिलाड़ियों - जेम्स एंडरसन और सचिन तेंदुलकर के सम्मान में रखा गया है।