Queens Sports Club: दक्षिण अफ्रीका और जिम्बाब्वे के बीच बुलावायो में पहला टेस्ट शनिवार को शुरू हुआ। दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया। पहले दिन की समाप्ति पर दक्षिण अफ्रीका ने नौ विकेट पर 418 रन बना लिए हैं।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी दक्षिण अफ्रीका की शुरुआत अच्छी नहीं रही। टीम ने 55 के स्कोर पर अपने चार विकेट खो दिए। ऐसा लग रहा था कि शायद 100 का आंकड़ा भी पार न कर पाए। लेकिन पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे अपना पहला टेस्ट खेल रहे 19 साल के लुहान ड्रे प्रिटोरियस ने अपने पहले शतक से मैच का पलड़ा दक्षिण अफ्रीका की तरफ मोड़ दिया।
प्रिटोरियस ने 160 गेंद पर चार छक्के और 11 चौके की मदद से 153 रन की पारी खेली। इस बल्लेबाज ने डेवाल्ड ब्रेविस के साथ पांचवें विकेट के लिए 105 और फिर कॉर्बिन बॉश के साथ सातवें विकेट के लिए 108 रन की साझेदारी की। प्रिटोरियस सातवें विकेट के रूप में तब आउट हुए जब टीम का स्कोर 289 था।