Lucknow Super Giants: क्या पंजाब किंग्स (पीबीकेएस) इस बार वास्तव में अलग नजर आ रही है? निक नाइट और वरुण आरोन ऐसा महसूस करते हैं कि पीबीकेएस के दल में काफी आत्मविश्वास नजर आ रहा है और इसकी प्रमुख वजह रिकी पोंटिंग और श्रेयस अय्यर द्वारा बनाया गया एक अच्छा सिस्टम है। नाइट पीबीकेएस की जीत में भारतीय खिलाड़ियों द्वारा दिए जा रहे योगदान से भी काफी प्रभावित हैं।
ईएसपीएन क्रिकइंफो टाइम आउट में आरोन ने कहा, "पूरा अभियान रिकी पोंटिंग के उस कथन से शुरु हुआ जिसमें उन्होंने कहा कि यह उनकी टीम है और वह एक खास तरीके से आगे बढ़ेंगे। इससे स्पष्ट था कि वह किसी भी तरह का बाहरी दखल नहीं चाहते। जब रिकी पोंटिंग और श्रेयस अय्यर जैसे आईपीएल विजेता कोच और कप्तान एक साथ आते हैं तो कुछ ऐसी ही तस्वीर देखने को मिलती है और मुझे लगता है कि उनके द्वारा बनाए गए अच्छे सिस्टम की झलक हमें प्रदर्शन में भी साफ तौर पर दिखाई दे रही है।"
टाइम आउट हिंदी शो पर आरोन ने पीबीकेएस की गेंदबाजी रणनीति की भी तारीफ की। उन्होंने लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) के खिलाफ खेले गए मैच का उदाहरण देते हुए कहा कि उनके गेंदबाज परिस्थितियों के हिसाब से गेंदबाजी कर रहे हैं।