Lucknow: IPL 2025- Lucknow Super Giants vs Punjab Kings (Image Source: IANS)
Lucknow Super Giants: लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) ने IPL 2025 के अपने पहले दो मैच घर के बाहर खेलते हुए बड़े स्कोर बनाए, जिसमें एक मैच में उन्हें करीबी मुकाबले से हार मिली। लेकिन मंगलवार को जब वह अपने घर में खेलने उतरे तो "20-25" रन कम रह गए। टीम के कप्तान ऋषभ पंत ने कहा कि उनकी टीम अभी भी परिस्थितियों का आकलन कर रही है और एक टीम के तौर पर उन्हें एक बेहतर संयोजन की तलाश है।
एलएसजी 7 विकेट के नुकसान पर 171 का स्कोर ही बना पाई और जवाब में पंजाब किंग्स (पीबीकेएस) ने आठ विकेट शेष रहते 16.2 ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर लिया।
पंत ने मैच के बाद कहा, "निश्चित तौर पर टोटल पर्याप्त नहीं था। हमने 20-25 रन कम बनाए लेकिन यह खेल का हिस्सा है। यह हमारा पहला होम गेम था इसलिए हम परिस्थितियों का आकलन कर रहे हैं।"