Advertisement
Advertisement
Advertisement

Lucy Hamilton ने रचा इतिहास, WBBL में ये कारनामा करने वाली बनी सबसे कम उम्र की गेंदबाज

Lucy Hamilton: ऑस्ट्रेलिया में चल रही महिला बिग बैश लीग में ब्रिसबेन हीट की युवा गेंदबाज लूसी हैमिल्टन ने इतिहास रच दिया है। ये स्टार गेंदबाज टूर्नामेंट के इतिहास में पांच विकेट लेने वाली सबसे कम उम्र की खिलाड़ी बन

Advertisement
Lucy Hamilton becomes youngest bowler to take a fifer in WBBL
Lucy Hamilton becomes youngest bowler to take a fifer in WBBL (Image Source: IANS)
IANS News
By IANS News
Nov 17, 2024 • 02:30 PM

Lucy Hamilton: ऑस्ट्रेलिया में चल रही महिला बिग बैश लीग में ब्रिसबेन हीट की युवा गेंदबाज लूसी हैमिल्टन ने इतिहास रच दिया है। ये स्टार गेंदबाज टूर्नामेंट के इतिहास में पांच विकेट लेने वाली सबसे कम उम्र की खिलाड़ी बन गई हैं।

IANS News
By IANS News
November 17, 2024 • 02:30 PM

लूसी ने रविवार को मेलबर्न स्टार्स के खिलाफ ब्रिसबेन हीट के लिए सिर्फ 18 साल की उम्र में (5-8) शानदार स्पेल से पूरी दुनिया का ध्यान अपनी ओर खींचा।

Trending

लूसी हैमिल्टन ने मेलबर्न स्टार्स की सभी प्रमुख बल्लेबाजों को आउट किया। उन्होंने सबसे पहले भारत की विकेटकीपर बल्लेबाज यास्तिका भाटिया (8 रन) को बोल्ड किया। इसके बाद कप्तान एनाबेल सदरलैंड (21 रन) भी उनका शिकार बन गईं। अनुभवी मेग लेनिंग (13 रन) भी लूसी की गेंद पर ही आउट हुईं। टेस फ्लिंटॉफ (7 रन) को आउट करने के बाद भारत की ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा को भी लूसी ने अपना शिकार बनाया।

तेज गेंदबाज ने अपने चार ओवर के स्पेल में सिर्फ 8 रन दिए और 5 विकेट झटक लिए। इसमें एक मेडन ओवर भी शामिल रहा।

लूसी ने इस टूर्नामेंट से पहले दो वनडे मैचों में ऑस्ट्रेलिया अंडर-19 टीम का प्रतिनिधित्व किया था। जबकि 2023 महिला अंडर-19 टी20 विश्व कप अभियान में उनके नाम कुल पांच विकेट थे। उन्होंने वेस्टइंडीज की कप्तान हेली मैथ्यूज का रिकॉर्ड तोड़ते हुए टूर्नामेंट के इतिहास में सबसे कम उम्र में 5 विकेट लेने का रिकॉर्ड अपने नाम किया। इससे पहले, 2017 डब्ल्यूबीबीएल में 18 साल और 296 दिनों की उम्र में होबार्ट हरिकेंस के लिए खेलते हुए हेली मैथ्यूज ने 3.4 ओवर में 5-19 विकेट लिए थे।

तेज गेंदबाज ने अपने चार ओवर के स्पेल में सिर्फ 8 रन दिए और 5 विकेट झटक लिए। इसमें एक मेडन ओवर भी शामिल रहा।

Also Read: Funding To Save Test Cricket

Article Source: IANS

Advertisement

Advertisement