सिडनी थंडर से जुड़ीं एम अर्लोट, पहली बार खेलेंगी डब्ल्यूबीबीएल (Image Source: IANS)
इंग्लैंड की क्रिकेटर एम अर्लोट ने अपना पहला विमेंस बिग बैश लीग (डब्ल्यूबीबीएल) अनुबंध किया है। अर्लोट डब्ल्यूबीबीएल सीजन 11 में सिडनी थंडर से जुड़ी हैं। यह उनका लीग में पहला सीजन होगा।
इस सीजन सिडनी थंडर की टीम अपने शुरुआती तीनों मुकाबले गंवा चुकी है। सीजन के बीच में अर्लोट के जुड़ने से टीम को मजबूती मिल सकती है।
सिडनी थंडर पर खुशी जताते हुए अर्लोट ने कहा, "मैं यहां आने के लिए बेहद उत्साहित हूं। जब मुझे फोन आया, तो तुरंत 'हां' कह दिया।"