Team India Practice Session: भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने बताया कि तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह बुधवार से मैनचेस्टर में शुरू हो रहे चौथे टेस्ट मैच में खेलेंगे या नहीं। बुमराह के वर्कलोड को देखते हुए टीम मैनेजमेंट में सीरीज शुरू होने से पहले ही फैसला किया था कि यह तेज गेंदबाज पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में सिर्फ तीन मैच ही खेलेगा।
यह खबर उन भारतीय प्रशंसकों के लिए बड़ी राहत की खबर है, जो तेज गेंदबाज आकाश दीप और अर्शदीप सिंह की चोटों से दुखी थे। चोटिल खिलाड़ियों के कारण भारतीय टीम को अंशुल कंबोज को कवर के तौर पर बुलाना पड़ा।
भारत पांच मैचों की सीरीज में 1-2 से पीछे है, ऐसे में स्वाभाविक रूप से ध्यान बुमराह पर गया, जिन्हें सावधानी से संभाला जा रहा है और वे केवल तीन टेस्ट मैचों में ही खेलेंगे। बुमराह ने पहला और तीसरा टेस्ट मैच खेला और दोनों ही मैचों में भारत को हार का सामना करना पड़ा। अब महत्वपूर्ण चौथे टेस्ट मैच में टीम इंडिया की वापसी की उम्मीद है।