इंग्लैंड क्रिकेट टीम 2015 के बाद से एशेज नहीं जीत पाई है। इंग्लैंड ने आखिरी बार अपने घर में खिताब जीता था। एशेज 2025-26 की शुरुआत शुक्रवार से पर्थ में हो रही है। इंग्लैंड दमदार आगाज के साथ सीरीज की शुरुआत करने के इरादे से उतरेगी। लेकिन इंग्लैंड की राह में ऑस्ट्रेलिया के धाकड़ बल्लेबाज मार्नस लाबुशेन बाधा बन सकते हैं।
मार्नस लाबुशेन का पर्थ में रिकॉर्ड बेहद शानदार है। लाबुशेन पर्थ में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। लाबुशेन ने पर्थ में 4 टेस्ट मैच खेले हैं। 3 शतक की मदद से उन्होंने 524 रन बनाए हैं। लाबुशेन पिच पर टिककर लंबी पारी खेलने के लिए जाने जाते हैं। इंग्लैंड के लिए पर्थ में वह बड़ा खतरा बन सकते हैं।
लाबुशेन मौजूदा टीम में ऑस्ट्रेलिया के लिए स्टीव स्मिथ के साथ सबसे भरोसेमंद बल्लेबाज हैं। किसी भी पिच परिस्थिति के मुताबिक खेलने की उनकी क्षमता ही उन्हें खास बनाती है। न सिर्फ पर्थ टेस्ट बल्कि एशेज 2025-26 में भी लाबुशेन ऑस्ट्रेलिया के लिए अहम होंगे। 31 साल के इस बल्लेबाज ने 58 टेस्ट मैचों की 104 पारियों में 11 शतक और 23 अर्धशतक लगाते हुए 4,435 रन बनाए हैं। 215 उनका सर्वाधिक स्कोर है।