भारतीय क्रिकेट टीम Asian Games 2023 में नेपाल के खिलाफ खेलने उतरेगी पहला मैच,जानें कहां देख पाएंगे मैच औऱ संभावित XI
India vs Nepal at Asian Games 2023: भारतीय क्रिकेट टीम मंगलवार (3 अक्टूबर) को नेपाल के खिलाफ हांग्जो में पिंगफेंग कैंपस क्रिकेट फील्ड में एशियन गेम्स 2023 में अपना पहला मैच खेलने उतरेगी। यह एशियन गेम्स का पहला क्वार्टर...
India vs Nepal at Asian Games 2023: भारतीय क्रिकेट टीम मंगलवार (3 अक्टूबर) को नेपाल के खिलाफ हांग्जो में पिंगफेंग कैंपस क्रिकेट फील्ड में एशियन गेम्स 2023 में अपना पहला मैच खेलने उतरेगी। यह एशियन गेम्स का पहला क्वार्टर फाइनल मुकाबला है और भारतीय समय के अनुसार यह मुकाबला सुबह 6.30 बजे से खेला जाएगा।
भारत पहली बार इन खेलों की क्रिकेट स्पर्धा में हिस्सा ले रहा है। टीम की कमान ऋतुराज गायकवाड़ के हाथों में है। 9 साल बाद एशियन गेम्स में क्रिकेट को शामिल किया गया गया है। भारत ने सीधे क्वार्टर फाइनल के लिए क्वालीफाई किया है, जहां उसका मुकाबला नेपाल से होना है।
Trending
वॉशिंगटन सुंदर, रिंकू सिंह,राहुल त्रिपाठी, मुकेश कुमार, तिलक वर्मा और यशस्वी जायसवाल भारतीय टीम का हिस्सा हैं।
'Participating in the #AsianGames in itself is a big opportunity and a matter of great pride for all these players.'#TeamIndia Head Coach @VVSLaxman281 ahead of the quarterfinal against Nepal. #IndiaAtAG22 pic.twitter.com/mfKYaoIl80
— BCCI (@BCCI) October 2, 2023
वहीं नेपाल पहले राउंड में दो मैच खेल चुकी है, जिसमें उसने धमाकेदार जीत हासिल की है। नेपाल ने पहले मैच में मंगोलिया के खिलाफ टी-20 इंटरनेशनल इतिहास की सबसे बड़ी जीत हासिल की थी। इसके बाद दूसरे मैच में मालदीव को 138 रनों से हराया था।
टीमें (संभावित प्लेइंग इलेवन)
भारत: ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, तिलक वर्मा, राहुल त्रिपाठी, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, रिंकू सिंह, मुकेश कुमार, अवेश खान, अर्शदीप सिंह, रवि बिश्नोई।
नेपाल: कुशल भुर्टेल, आसिफ शेख, कुशल मल्ला, रोहित पौडेल (कप्तान), दीपेंद्र सिंह ऐरी, बिनोद भंडारी (विकेटकीपर), करण केसी, गुलसन झा, सोमपाल कामी, अविनाश बोहरा, संदीप लामिचाने।
कहां देखें मुकाबला ( India vs Nepal, Asian Games Live Telecast)
Also Read: Live Score
सोनी स्पोर्ट्स टेन 2 पर मैच सीधा प्रसारण किया जाएगा। इसे सोनी स्पोर्ट्स टेन 3 पर हिंदी में भी दिखाया जाएगा। लाइव स्ट्रीमिंग का आनंद सोनी लिव की ऐप और वेबसाइट पर ले सकते हैं।