Matt Henry stars as New Zealand crush Zimbabwe by nine wickets in Bulawayo, Zimbabwe, on Friday. Pho (Image Source: IANS)
Matt Henry: दो टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले टेस्ट में न्यूजीलैंड ने जिम्बाब्वे को तीसरे ही दिन 9 विकेट से हराकर 1-0 की बढ़त बना ली है। न्यूजीलैंड की जीत में तेज गेंदबाज मैट हेनरी की अहम भूमिका रही, जिन्होंने मैच में कुल 9 विकेट लिए।
न्यूजीलैंड को इस मैच को जीतने के लिए चौथी पारी में सिर्फ 8 रन बनाने थे। डेवन कोनवे का विकेट खोकर कीवी टीम ने यह लक्ष्य हासिल कर लिया और मैच 9 विकेट से अपने नाम किया।
इससे पहले जिम्बाब्वे की दूसरी पारी 165 रन पर सिमट गई थी। सीन विलियम्स ने सबसे ज्यादा 49 रन बनाए। विकेटकीपर बल्लेबाज त्सिगा ने 27, कप्तान क्रेग इरविन ने 22 और ब्रायन बेनेट ने 18 रन की पारी खेली। वहीं, ब्लेसिंग मुजरबानी ने दसवें नंबर पर आकर 19 रन बनाए।