भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व बल्लेबाज नवजोत सिंह सिद्धू का क्रिकेट सफर उतना ही रंगीन रहा, जितना उनका शायराना अंदाज। 1990 में शारजाह में वकार यूनिस की पहली गेंद पर शून्य पर आउट होने की हंसी-मजाक आज भी गूंजती है।
हालांकि, यह वही सिद्धू हैं जिन्होंने टेस्ट में 9 शतक ठोके और मैदान पर 'सिक्सर सिद्धू' बनकर गेंदबाजों के छक्के छुड़ाए। आइए, उनके जन्मदिन पर जानते हैं इस क्रिकेटर, कमेंटेटर और राजनीतिज्ञ की कहानी, जो हर भूमिका में छाए रहे।
पटियाला में 20 अक्टूबर 1963 को जन्मे सिद्धू को क्रिकेट जगत में उनकी आक्रामक बल्लेबाजी और छक्कों की बौछार के लिए 'सिक्सर सिद्धू' के नाम से जाना जाता है। लेकिन उनकी विरासत में शतकों से कहीं ज्यादा चर्चा 1990 के उस 'गोल्डन डक' की होती है, जब पाकिस्तान के दिग्गज तेज गेंदबाज वकार यूनिस ने शारजाह में उन्हें पहली ही गेंद पर शून्य पर आउट कर दिया था। यह घटना आज भी मजेदार किस्से के तौर पर याद की जाती है।