New Chandigarh: क्रुणाल पांड्या और सुयश शर्मा की शानदार गेंदबाजी के दम पर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) ने पंजाब किंग्स को उसके ही घरेलू मैदान में रविवार को आईपीएल मुकाबले में 20 ओवर में छह विकेट पर 157 रन पर रोक दिया।
आरसीबी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पंजाब की टीम 42 रन की तेज साझेदारी के बावजूद विकेट गंवाती चली गयी। क्रुणाल ने दोनों ओपनरों को आउट किया। प्रियांश आर्य ने 15 गेंदों में तीन चौकों और एक छक्के की मदद से 22 रन बनाये जबकि प्रभसिमरन सिंह ने 17 गेंदों पर 33 रन में पांच चौके और एक छक्का मारा।
कप्तान श्रेयस अय्यर एक बार फिर सस्ते में आउट हुए। उन्होंने 10 गेंदों में छह रन बनाये। नेहाल वढेरा पांच रन बनाकर रन आउट हुए। जोश इंगलिस 17 गेंदों में 29 रन बनाकर 14वें ओवर में सुयश शर्मा का शिकार बने। सुयश ने इसी ओवर में मार्कस स्टॉयनिस को भी पांचवीं गेंद पर पवेलियन भेजा।