New Delhi: IPL 2025- DC vs KKR (Image Source: IANS)
New Delhi: मिचेल स्टार्क, फाफ डुप्लेसी और डोनावन फरेरा ने आईपीएल 2025 के बचे मैचोंं में दिल्ली कैपिटल्स (DC) के साथ जुड़ने से इंकार कर दिया है। तीनों ने फ्रेंचाइजी को बता दिया है कि वह लीग से फिर से नहीं जुड़ पाएंगे।
इस अपडेट का मतलब है कि स्टार्क सीधे विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) फाइनल में उतरेंगे। स्टार्क ने अभी तक 11 मैचों में 26.14 की औसत से 14 विकेट लिए हैं, जो कि डीसी के लिए इस सीजन में सर्वाधिक है।
वहीं चोट की वजह से नियमित नहीं खेल पा रहे डु प्लेसी ने इस सीजन छह पारियों में दो अर्धशतकों की मदद से 168 रन बनाए। फरेरा ने इस सीजन सिर्फ एक मैच इंपैक्ट प्लेयर के रूप में खेला है और उन्होंने सिर्फ एक रन बनाया था।