New Delhi: Purani Dilli 6 coach Vijay Dahiya with team players during a press conference (Image Source: IANS)
New Delhi: अदाणी दिल्ली प्रीमियर लीग (डीपीएल) टी20 टूर्नामेंट में बारिश की वजह से बहुप्रतीक्षित सेमीफाइनल मुकाबला धुल गया, लेकिन पुरानी दिल्ली 6 के कोच विजय दहिया को पूरे टूर्नामेंट में टीम द्वारा किए गए प्रदर्शन पर बेहद गर्व है।
शनिवार को साउथ दिल्ली सुपरस्टार्ज और पुरानी दिल्ली 6 के बीच का दूसरा सेमीफाइनल बारिश के कारण बिना कोई गेंद फेंके ही रद्द कर दिया गया। टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन कर रही पुरानी दिल्ली 6 को बारिश के चलते आगे खेलने का मौका नहीं मिला।
दहिया ने कहा कि खिलाड़ी फाइनल में पहुंचकर ट्रॉफी जीतना चाहते थे, लेकिन मौसम ने उनका साथ नहीं दिया। उन्होंने भरोसा जताया कि पुरानी दिल्ली 6 अगले सीजन में और भी मजबूत होकर वापसी करेगी।