Nick Hockley, (Image Source: IANS)
Nick Hockley: क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के सीईओ निक हॉकले ने घोषणा की है कि वह आगामी सत्र के बाद अपना पद छोड़ देंगे। उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट में लगभग 13 साल काम किया, जिसमें पांच साल मुख्य कार्यकारी के तौर पर रहे।
जानकारी के अनुसार, क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) निक हॉकले ने बताया है कि पांच साल पद पर बने रहने के बाद वह मार्च 2025 में अपना पद छोड़ देंगे।
हॉकले ने कहा, "पद छोड़ने का निर्णय काफी मुश्किल था, लेकिन पांच साल सफलतापूर्वक पूरा होने के बाद यह सही समय होगा कि मैं आगे बढूं और कोई नई चुनौती स्वीकार करूं। मैं अगले साल मार्च में यह पद छोड़ दूंगा, तब तक बोर्ड के पास समय भी रहेगा कि वह अपना नया सीईओ ढूंढ ले।"