भारत में महिला क्रिकेट का लगातार विकास हो रहा है। विमेंस प्रीमियर लीग के बाद अब महिलाओं के लिए 'कर्नाटक राज्य क्रिकेट एसोसिएसन' भी लीग शुरू करने जा रहा है। 'महारानी ट्रॉफी केएससीए टी-20' के नाम से शुरू हो रही लीग के लिए बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में मंगलवार को नीलामी आयोजित की गई।
लीग में शामिल हो रही पांच फ्रेंचाइजी बेंगलुरु ब्लास्टर्स, हुबली टाइगर्स, मंगलुरु ड्रैगन्स, मैसूर वॉरियर्स और शिवमोग्गा लायनेस हैं। 4 से 10 अगस्त तक होने वाले टूर्नामेंट के पहले संस्करण के लिए सभी टीमों के बीच नीलामी के दौरान कड़ी प्रतिस्पर्धा दिखी।
प्रत्येक फ्रेंचाइजी ने 10 लाख रुपए की बोली के साथ, 16 सदस्यों की एक मजबूत टीम तैयार की। बेंगलुरु ब्लास्टर्स की निकी प्रसाद दिन की सबसे महंगी खिलाड़ी रही, जिन्हें 3.70 लाख रुपए मिले। उनके बाद शुभा सतीश को मैसूर वॉरियर्स ने 3.10 लाख रुपए में और मिथिला विनोद को शिवमोग्गा लायनेस ने 3.00 लाख रुपए में खरीदा।