Adelaide: India vs Australia 2nd ODI Match (Image Source: IANS)
ODI Match: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 मुकाबलों की टी20 सीरीज में भारत को बड़ा झटका लगा है। ऑलराउंडर नीतीश रेड्डी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शुरुआती 3 टी20 मुकाबलों से बाहर हो गए हैं।
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर बताया, "नीतीश कुमार रेड्डी पहले 3 टी20 मुकाबलों से बाहर हो गए हैं। यह ऑलराउंडर एडिलेड में खेले गए दूसरे वनडे के दौरान लगी बाईं क्वाड्रिसेप्स की चोट से उबर रहा था, लेकिन अब उन्हें गर्दन में खिंचाव की शिकायत हुई है, जिससे उनकी रिकवरी प्रभावित हुई है। बीसीसीआई की मेडिकल टीम उनकी प्रगति पर नजर रख रही है।"
भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच बुधवार से 5 टी20 मुकाबलों की सीरीज शुरू हो गई है। ऑस्ट्रेलियाई कप्तान मिचेल मार्श ने मनुका ओवल में टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी है।