वनडे सीरीज: शतक से चूके मेंडिस, इंग्लैंड को 19 रन से हराकर श्रीलंका ने बनाई 1-0 से लीड (Image Source: IANS)
श्रीलंका ने इंग्लैंड के खिलाफ आर प्रेमदासा स्टेडियम में गुरुवार को खेले गए वनडे सीरीज के पहले मुकाबले को 19 रन से जीता। इसी के साथ, मेजबान टीम ने तीन मुकाबलों की सीरीज में 1-0 से लीड बना ली है।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनते हुए श्रीलंका ने 6 विकेट खोकर 271 रन बनाए। इस टीम को पथुम निसांका और कामिल मिशारा की सलामी जोड़ी ने शानदार शुरुआत दिलाई। दोनों खिलाड़ियों ने 10.3 ओवरों में 50 रन जोड़े।
निसांका 30 गेंदों में 2 चौकों के साथ 21 रन बनाकर आउट हुए। कुछ देर बाद कामिल 27 रन बनाकर पवेलियन लौट गए।