India Vs Pakistan: Asia Cup 2025 (Image Source: IANS)
India Vs Pakistan: एशिया कप में भारत का विजयी अभियान जारी है। रविवार को खेले गए सुपर-4 ग्रुप के मैच में टीम इंडिया ने पाकिस्तान को 6 विकेट से शिकस्त दी। इसमें सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने अहम योगदान निभाया।
उन्होंने पाकिस्तानी गेंदबाजों की तरफ से मैदान पर उकसाने और ध्यान भटकाने की कोशिश को असफल करते हुए एक अर्धशतकीय पारी खेली और भारत की जीत की नींव रखी।
हालांकि, अभिषेक शर्मा ने मुकाबले में पाकिस्तान के खिलाड़ियों को अपने बल्ले से जवाब दिया। उन्होंने 39 गेंदों में 74 रन बनाए। इस शानदार पारी में शर्मा ने 6 चौके और 4 छक्के जड़े। उनका स्ट्राइक रेट लगभग 190 रहा।