India Vs Pakistan: इस बार भारत ने खेल के मैदान पर पाकिस्तान को याद दिलाया है कि 'गोली का जवाब गोले से दिया जाएगा'। यह सब रविवार को खेले गए एशिया कप के सुपर-4 ग्रुप के महामुकाबले में हुआ। पाकिस्तान का एक खिलाड़ी 'आतंकी' जैसा 'गन शॉट सेलिब्रेशन' कर रहा था। इसका जवाब टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने बल्ले से दिया। उन्होंने सामने से आती गेंदों को गोला बनाते हुए लगातार बाउंड्री के पार पहुंचाया और टीम को जीत दिलाई।
मैच में भाग्यवश पाकिस्तान का खिलाड़ी साहिबजादा फरहान अर्धशतक जड़ पाया, क्योंकि भारतीय खिलाड़ियों के हाथों से दो बार कैच छूटे थे। पहला जीवनदान शून्य पर ही मिला था। इसका फायदा उठाते हुए फरहान ने 45 गेंदों में 58 रन तक पहुंच पाया था। हालांकि, इस पारी में अर्धशतक पूरा करने पर उसकी हरकतें 'आतंकियों' जैसी थीं। अपनी अर्धशतकीय पारी पर वह 'गन शॉट सेलिब्रेशन' करने लगा था।
फिर शिवम दुबे गेंद लेकर आए। उन्होंने गेंद को गोले में तब्दील करते हुए 58 रन के स्कोर पर फरहान को पवेलियन भेज दिया। पाकिस्तान ने पूरी पारी में 5 विकेट खोकर 171 रन बनाए। इसके बाद, भारतीय बल्लेबाजों की बारी आई।