Pakistan Cricket Board (PCB) chairman Mohsin Naqvi is 'confident' of India's participation in Pakist (Image Source: IANS)
Pakistan Cricket Board: भारत के पाकिस्तान दौरे को लेकर सस्पेंस बना हुआ है। एक तरफ बीसीसीआई ने साफ मना कर दिया है, जबकि पाकिस्तान अब भी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 को लेकर टीम इंडिया के उनके देश में आने की उम्मीद लगाए बैठा है।
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष मोहसिन नकवी को पूरा भरोसा है कि भारत चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए पाकिस्तान का दौरा करेगा।
यह टूर्नामेंट अगले साल 19 फरवरी से पाकिस्तान में खेला जाना है। चैंपियंस ट्रॉफी के मुकाबले पाकिस्तान के तीन शहरों - लाहौर, कराची और रावलपिंडी - में खेले जाएंगे। दोनों देशों के बीच जारी राजनीतिक मतभेदों की वजह से भारतीय क्रिकेट टीम ने 2008 के बाद से पाकिस्तान का दौरा नहीं किया है।