Lakshya Sen: भारत के युवा बैडमिंटन खिलाड़ी लक्ष्य सेन ने अपनी तेज प्रगति से बैडमिंटन की दुनिया को चकित और स्तब्ध कर दिया है। इस खेल के बड़े-बड़े दिग्गजों का मानना है कि इस युवा स्टार के पास वो क्षमता है, जिससे वो भविष्य में भारत के सर्वश्रेष्ठ बैडमिंटन खिलाड़ी बन सकते हैं। 16 अगस्त 2024 को लक्ष्य अपना 23 वां जन्मदिन मना रहे हैं।
उत्तराखंड के अल्मोड़ा में जन्मे लक्ष्य सेन को बैडमिंटन विरासत में मिली है। उनके दादा को अल्मोड़ा में बैडमिंटन का भीष्म पितामह कहा जाता है, जबकि लक्ष्य के पिता डीके सेन नेशनल लेवल पर बैडमिंटन खेल चुके हैं और राष्ट्रीय स्तर के कोच भी हैं।
कुल मिलाकर ये कहना गलत नहीं होगा कि ये परिवार अपनी नई पीढ़ी को ये खेल विरासत में देता है, क्योंकि इस युवा भारतीय स्टार का भाई चिराग सेन भी इंटरनेशनल लेवल पर बैडमिंटन में भारत का प्रतिनिधित्व कर चूका है।