Phenomenal series win by our young team: Virat Kohli hails Team India’s performance (Image Source: IANS)
Virat Kohli: पूर्व कप्तान विराट कोहली ने सोमवार को रांची में चौथे टेस्ट में इंग्लैंड पर पांच विकेट की जीत के बाद युवा भारतीय बल्लेबाजों की जमकर तारीफ की।
विराट कोहली ने एक्स पर लिखा, "हमारी युवा टीम द्वारा अभूतपूर्व श्रृंखला जीत। पूरी टीम ने धैर्य, दृढ़ संकल्प और लचीलापन दिखाया।"
पूर्व क्रिकेटर वसीम जाफर ने भी युवा प्रतिभाओं की सराहना की। उन्होंने कहा, "यह एक खास सीरीज जीत है जो हमेशा याद की जाएगी। टीम इंडिया ने बहुत अच्छा खेला। युवाओं को दबाव में आगे बढ़ते देखना बहुत अच्छा लगता है।''