Chennai Super Kings: चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) ने मुंबई के 17-वर्षीय सलामी बल्लेबाज आयुष म्हात्रे को अपने चोटिल कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ की जगह टीम में शामिल किया है। उन्हें उनके बेस प्राइस 30 लाख रूपये के बराबर राशि मिलेगी।
म्हात्रे ने अभी तक टी20 क्रिकेट में डेब्यू नहीं किया है, लेकिन उनके नाम दो प्रथम श्रेणी और दो लिस्ट ए शतक हैं। वह ऑफ स्पिन गेंदबाजी भी कर सकते हैं और उनके नाम चार लिस्ट ए पारियों में सात विकेट भी हैं।
सीएसके के गेंदबाजी सलाहकार एरिक सिमंस ने बताया, "वह चेन्नई में ट्रायल के लिए आए थे और नेट्स में हमारे साथ जुड़े थे। इन युवा खिलाड़ियों को खेलते देखना एक सुखद एहसास है। वे निडर होकर क्रिकेट खेलते हैं। सीएसके भी कुछ इसी तरह की क्रिकेट खेलती है और हम खिलाड़ियों को खुलकर और आक्रामकता से खेलने की आजादी देते हैं। उनका नेट्स अच्छा गया था और वहां उपस्थित हमारे स्टाफ के लोग उनसे बहुत प्रभावित हुए थे। उनको दल में शामिल करके हम बहुत उत्साहित हैं।"