Rajkot: First day of the third cricket test match between India and England (Image Source: IANS)
![]()
राजकोट, 15 फरवरी (आईएएनएस) कप्तान रोहित शर्मा (131) और आलराउंडर रवींद्र जडेजा (नाबाद 110) के शानदार शतकों और सरफराज खान के पदार्पण मैच में 62 रन की बेहतरीन अर्धशतकीय पारी से भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच के पहले दिन गुरूवार को स्टंप्स तक पांच विकेट पर 326 रन का मजबूत स्कोर बना लिया।
भारत ने सुबह टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए खराब शुरुआत की और 33 रन तक जाते-जाते तीन विकेट गंवा दिए। इसके बाद रोहित और जडेजा ने पारी को संभाला और चौथे विकेट के लिये 204 रन की साझेदारी की। जडेजा ने फिर सरफराज के साथ पांचवें विकेट के लिए 77 रन जोड़े जिसमें सरफराज का योगदान 62 रन था।