रणजी ट्रॉफी : दिल्ली के खिलाफ तन्मय अग्रवाल का शतक, वापसी की कोशिश में हैदराबाद (Image Source: IANS)
हैदराबाद और दिल्ली के बीच रणजी ट्रॉफी 2025-26 का एलीट ग्रुप-डी मुकाबला हैदराबाद में खेला जा रहा है। इस मैच में हैदराबाद के सलामी बल्लेबाज तन्मय अग्रवाल ने शतक लगाया है। मुकाबले के तीसरे दिन हैदराबाद की टीम दिल्ली के विशाल स्कोर के दबाव से बाहर निकलने की कोशिश कर रही है।
नेक्स्टजेन क्रिकेट ग्राउंड में जारी इस मुकाबले में टॉस हारकर बल्लेबाजी के लिए उतरी दिल्ली ने पहली पारी 529/4 के स्कोर पर घोषित की। इसके जवाब में हैदराबाद ने 58 ओवरों के खेल तक 3 विकेट खोकर 262 रन बना लिए हैं। यहां से दिल्ली के पास 267 रन की लीड शेष है।
पहले बल्लेबाजी करने उतरी दिल्ली की टीम 24 के स्कोर तक अर्पित राणा (7) और यश ढुल (0) का विकेट गंवा चुकी थी।