Rauf slaps team-mate Ghulam in PSL match, video goes viral (Image Source: IANS)
![]()
कराची, 13 जनवरी (आईएएनएस) पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) का 2024 सीजन 17 फरवरी से लाहौर में शुरू होगा, जिसमें दो बार के विजेता और गत चैंपियन लाहौर कलंदर्स 2016 और 2018 संस्करण के विजेता इस्लामाबाद यूनाइटेड से भिड़ेंगे।
यह मार्की इवेंट चार शहरों - कराची, लाहौर, मुल्तान और रावलपिंडी में खेला जाएगा - छह टीमों के टूर्नामेंट का फाइनल 18 मार्च को कराची के नेशनल बैंक स्टेडियम में होगा।